ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने गुरुवार को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने यह हैंडसेट नई यू-सीरीज के अन्तर्गत लांच किये हैं- यू अल्ट्रा और यू प्ले। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स में खासतौर से Htc Sense Companion फीचर दिया हैं| इस फीचर की विशेषता यह हैं की यह यूजर के फोन इस्तेमाल करने के तरीके को समझकर, उसके आधार पर सुझाव देता है| इसे यूजर्स को फोन इस्तेमाल करने पर बढ़िया अनुभव मिलता है| कीमत पर नजर डालें तो, एचटीसी ने फिलहाल, यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि ये फोन भारत में मार्च महीने में लॉन्च होंगे। स्मार्टफोन सेफायर ब्लू, ब्रिलियेंट ब्लू, कॉस्मेटिक पिंक और आइस व्हाइट रंग में मिलेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन के एक सिम और दो सिम वाले वेरिएंट उपलब्ध होंगे, यह मार्केट पर निर्भर करेगा। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगे। इसके ऊपर कंपनी के सेंस यूआई का इस्तेमाल हुआ है।
एचटीसी यू अल्ट्रा की स्पेसिफिकेशन्स
एचटीसी यू अल्ट्रा में डुअल डिस्प्ले है। इसकी प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) है। सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच का है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1040x160 पिक्सल है। स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। 64 जीबी वाले वेरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 5 और 128 जीबी वाले वेरिएंट में सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन है।
कैमरा
यू अल्ट्रा में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। इसके साथ फोन में 4 जीबी रैम मौजूद है। इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रापिक्सल मोड और बीएसआई सेंसर के साथ आता है।
एचटीसी यू अल्ट्रा के अन्य स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 2 टीबी तक के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, एचटीसी कनेक्ट और यूएसबी 3.1 कनेक्टिविटी शामिल हैं। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और जायरोस्कोप दिए गए हैं। इसका वज़न 170 ग्राम है और डाइमेंशन 162.41x79.79x7.9 मिलीमीटर। इसमें होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी| इसकी बैटरी क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। इसके बारे में 26 घंटे तक टॉक टाइम और 13 दिनों तक के स्टैंड बाय टाइम देने का दावा किया गया है।
एचटीसी यू प्ले की स्पेसिफिकेशन्स
एचटीसी यू प्ले स्मार्टफोन 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, पीडीएएफ और एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रापिक्सल मोड, बीएसआई सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।
एचटीसी यू अल्ट्रा की तरह यू प्ले में भी 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और यूएसबी 2.0 टाइप सी शामिल हैं। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और जायरोस्कोप दिए गए हैं। इसका वज़न 145 ग्राम है और डाइमेंशन 145.99x72.9x7.99 मिलीमीटर। इसमें होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। पावर देने के लिए मौज़ूद है 2500 एमएएच की बैटरी।