Wandi J 6:20 AM

Oppo Camera Phone Launched R9 Series Smart Phone  


Oppo ने अपना R9 सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। R9s और R9s Plus कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक हैं। कंपनी ने लगातार ऐसे स्मार्टफोन्स लांच किए हैं जो बेहतरीन कैमरा से लैस हैं और इस बार भी कंपनी ने अपने फोन के कैमरे पर ही ज्यादा ध्यान दिया है। R9s और R9s Plus में 16 एमपी रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो चलिए आपको इन फोन्स के बाकि के फीचर्स के बारे में भी बता देते हैं।

क्या है खासियत?

R9s और R9s Plus में 16 एमपी रियर कैमरा दिया गया है। दोनों का रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ एफ/1.7 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस हैं। Oppo R9s में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर दिया गया है जबकि R9s Plus में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 16 एमपी का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। फ्रंट कैमरा सेल्फ-गेस्चर फीचर को सपोर्ट करता है।

R9s के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम दी गई है। 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात की जाए तो R9s में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है जो VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

R9s Plus के फीचर्स:

वहीं इस फोन में 6 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080पी है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है और ये भी VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo R9s की कीमत 2799 चीनी युआन यानि करीब 28,000 रुपये है। तो वहीं, R9s Plus की कीमत 3499 चीनी युआन यानि करीब 35,000 रुपये है। ये फोन्स गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। चीन में R9s और R9s Plus 28 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »