Wandi J 6:27 AM

Whats App has launched most awaited new Feature for Windows Phone users.


Enjoy The Video Calling Via Whats app. 

आज वॉट्सऐप हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। दुनियाभर में इसके सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स मिल जाएंगे। इसमें मैसेज के साथ ही कॉल करने की सुविधा तो पहले से थी। मगर, लेकिन अब उसने जो नया फीचर लॉन्च किया है, जो आपको दीवाना बना देगा।
आखिरकार वॉट्सऐप ने अपने बहुप्रतीक्षित विडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, वॉट्सऐप का नया वर्जन अभी सिर्फ विंडोज फोन के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। यह सुविधा ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए कब तक उपलब्ध होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।



विडियो कॉलिंग करने के लिए आपको कॉलिंग बटन दबाना होगा। इसके साथ ही आपके सामने दो विकल्प आएंगे 'वीडियो' और 'वॉइस'। इसके साथ ही यूजर फ्रंट कैमरे और रियर कैमरे के यूज का विकल्प चुन सकेगा व कॉल को म्यूट भी कर सकेगा।
इसके अलावा यूजर को मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन भी मिलेगा। हालांकि, इसके लिए आपको अपने फोन या ऐप को बदलने की जरूरत नहीं है। मगर, कई कोशिशों के बाद भी यदि यह आपके फोन में काम नहीं कर रहा है, तो आपको ऐप को फिर से इंस्टॉल करना होगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »