Wandi J 6:34 AM

Whats App Free Charge Send Money Feature.


आज ऐसा वक्त आ गया है जब आपको पैसे के लेन-देन के लिए ही नहीं बल्कि अधिकतर किसी भी काम के लिए लाइन में लगने की या वहां जाने की जरूरत नहीं| अब सब कुछ घर बैठ-बैठे ही हो जाता है| इसी को ध्यान में रखते हुए पेमेंट प्लेटफार्म फ्रीचार्ज ने व्हाट्सएप के साथ टाई-अप कर लिया है, जिससे पैसे भेजने व लेने में आसानी हो।
अब ये सेवा व्हाट्सएप मनी के चैट एंड पे फीचर के साथ उपलब्ध है|यह भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट के क्षेत्र में पहली बार है जब किसी कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है| यह फीचर फ्रीचार्ज यूजर्स को व्हाट्सएप के द्वारा उपलब्ध होगा|



हालांकि अभी के लिए यह फीचर केवल फ्रीचार्ज एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है| कंपनी के अनुसार यह व्हाट्सएप का कोई फीचर नहीं है बल्कि फ्रीचार्ज व्हाट्सएप को केवल एक माध्यम बना कर यूजर्स को यह सेवा प्रदान कर रहा है। चूंकि अधिकतर लोग आज के समय में व्हाट्सएप का प्रयोग करते ही हैं तो उनके लिए भी यह प्रक्रिया काफी मुश्किलें हल कर देगी|
इस चैट एंड पे के नए फीचर के साथ आप अपने व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स में से किसी को भी बेहद आसानी से केवल कुछ मिनटों में पैसे भेज सकते है और उनसे पैसों की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं|
हम आपको बताते हैं की कैसे आप इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं:
स्टेप 1
फ्रीचार्ज मेन्यू पर जाएं और फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सएप पर क्लिक करें|
स्टेप 2
एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में इस विकल्प को इनेबल कर दें|
स्टेप 3
व्हाट्सएप खोलें और फ्रीचार्ज को फॉलो करते हुए आपको कितने पैसे ट्रांसफर करने है वो लिख कर सेंड कर दें|
स्टेप 4
इससे एक पॉप अप खुलेगा जिस पर तीन विकल्प आएंगे: सेंड, रिक्वेस्ट या रिचार्ज| इसमें से अपने विकल्प का चयन करें और हो गया आपका काम खत्म|

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »