The worlds first Google Project Tango enable Smart Phone release for Sale

Wandi J 12:47 AM



दुनिया का सबसे पहला टैंगो स्मार्ट फोन लेनोवो फैब 2 प्रो अब खरीदने के लिए उपलब्ध है | इस स्मार्ट फ़ोन को अगस्त या सितम्बर में लांच होना था लेकिन नहीं हो पाया आखिरकार एक नवम्बर को इसकी बिक्री की तारीख बताया गया | कंपनी के वेबसाइट में इसकी कीमत 499 डॉलर जो भारतीय रूपए के मुताबिक 33,300 रुपए में खरीद सकते हैं |

कंपनी ने इसकी उपलब्धता की जानकारी अभी दुसरे बाजारों के लिए नहीं दी है | हालाँकि कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट आई थी की फैब 2 प्रो एशिया के उन बाजारों में भी मिलेगा जहां लेनेवो ने पहले भी अपने स्मार्ट फ़ोन लांच किये हैं, इनमे भारत, इंडोनेशिया, वियतनाम, म्यांमार, हांगकांग, फिलीपिंस, थाईलैंड, कंबोडिया और लाओस शामिल है | एक जानकारी और ये है की अभी इस फ़ोन को कंपनी के वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है |



जैसा आपको जानकारी होगा की फैब 2 प्रो पहला स्मार्ट फ़ोन है जिसे गूगल प्रोजेक्ट टैंगो के तहत बनाया गया है | लेनोवो फैब 2 प्रो एआर और वीआर सेंसर का इस्तेमाल करके बनाया गया है जिससे आसपास के इलाको को भापेगा | गूगल टैंगो के लिए डिज़ाइन किये गये एप्लीकेशन के जरिये ही यूजर वर्चुअल वर्ल्ड से इंटरेक्ट कर पाएंगे 

गूगल टैंगो की मदद से यूजर कमरे में रखे किसी भी वास्तु (Object) का साइज़ तय कर पायेंगें | ऐसे स्मार्ट फोन के कैमरे के जरिये संभव हो पायेगा | चुनिंदा गेम्स को गूगल टैंगो के लिए डिज़ाइन किया गया है | गेम खेलते वक़्त यूजर को एक वर्चुअल वर्ल्ड का हिस्सा होने का एहसास होगा |

लेनोवो ने टैंगो एप्लीकेशनस्टोर की घोषणा की है | फ़िलहाल इस स्टोर में 25 एप्लीकेशन मौजूद है | साल के आखिर में एप्लीकेशन की संख्या 100 हो सकती हैं | स्मार्ट फ़ोन के लांच के साथ ही गूगल ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहाँ की गूगल प्ले पर 35 से ज्यादा एप्लीकेशन लाइव हो चुके है 

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो लेनोवो फैब 2 प्रो में 6.4 इंच का QUADHD IPS डिस्प्ले है | स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 652 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं और साथ ही 4GB रैम nonstop performance के लिए मौजूद है | स्मार्टफोन को पॉवर देने का काम करेगी 4050 mAH की बैटरी |

फैब 2 प्रो में टोटल 4 कैमरा है फ्रंट में 8 MP का कैमरा है रियर 16 MP का RGB कैमरा है | इसके आलावा एक डेप्थ सेंसिंग इन्फ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा है | फैब 2 प्रो में 360 डिग्री का विडियो रिकॉर्ड कर सकते है और 4K विडियो भी | फ़ोन में पीछे एक फिंगर प्रिंट सेंसर है जिससे आप अपने फ़ोन को लॉक या अनलॉक भी कर सकते है |

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »