भारतीय बाजार में सैमसंग अपना FOLD ABLE स्मार्ट फ़ोन 23 नवम्बर को उतरने जा रहा है जिसकी स्पेसिफिकेशन बहुत ही अच्छी है कीमत की बात करे तो $238 इसका कीमत होगा ।
तो चलिए जानते है इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में :-
तो चलिए जानते है इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में :-
पहले हम बात करते हैं इसके डिस्पले के बारे में :- जानकारी के मुताबिक इसकी डिस्प्ले 3.8 इंच WVGA डिस्प्ले (Wide Video Graphics Array) इसमें सेंसर्स की बात करे तो एक्सीलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट सेंसर से लेस है रेसोलुशन भी काफी हद तक ठीक है 480 X 800 Pixels, पिक्सेल्स डेंसिटी 246 ppi है कलर सपोर्टेड की बात की जाये तो 16M कलर्स । खास बात यह है की ये फ़ोन टच और फिसिकल दोनों तरीके से चलाया जा सकेगा ।
अब बात प्रोसेसर और रैम के बारे में :- प्रोसेसर 1.4 GHz Quad Core 64-bit चिपसेट qualcomm स्नैपड्रैगन 425 रैम 2 GB एक किफायती फ़ोन में इतनी खुबिया बहुत अच्छा है |
अब बात करते हैं इसकी मेमोरी के बाते में :- इंटरनल स्टोरेज 16 GB तक दिया जा रहा है इसके बाद आप इसे 128 GB तक बढ़ा सकते है इसमें माइक्रो sd कार्ड स्लॉट दिया गया ।
अब आते है इसके कैमरा पर :- रियर कैमरा की बात करे तो 8 MP का और फ्रंट कैमरा 5 MP का LED फ़्लैश एक ही है इसके अपर्चर की बात करे तो रियर कैमरा का और फ्रंट दोनों का 1.9 F है जो की काफी अच्छी बात है रियर कैमरा के फीचर की बात करे तो GEO Tagging ऑटो फोकस विडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो 1920X1080 @ 30 एफपीएस, फुल HD के साथ डिजिटल ज़ूम की फैसिलिटी भी साथ दी गयी है |
connectivity की बात करे तो :- 4G-VoLTE/3G/2G GPRS की सुविधा wifi 802.11 b/g/n WiFi Direct हॉटस्पॉट ब्लूटूथ भी नए वर्शन का दिया हुआ है v4.2 GPS/A-GPS, NFC not Supported, Infrared Not available, USB Micro USB V2.0, EDGE available, HDMI Not available, USB OTG also not supported USB Type-C
General Specification की बात करे तो :- ये दो कलर में उपलब्ध होगा ब्लैक और गोल्ड ड्यूल सिम कार्ड नैनो सिम कार्ड, नेटवर्क LTE - GSM, OS की बात करे तो v6.0.1 (marshmallow), डाइमेंशन्स 122 x 60.2 x 15.4 mm, Phone Book Space Unlimited, SMS, MMS Insta massaging and E-Mail service also available.