Xiaomi Redmi note 4 Expected launch in India on 19 January 2017.

Wandi J 5:07 AM
शाओमी 19 जनवरी को दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए फ़ोन रेड्मी नोट 4 को पेश करेगी. इस स्मार्टफ़ोन की खासियतों में से एक है इसकी मेटल बॉडी और डेका-कोर प्रोसेसर. वैसे बता दें कि, इस फ़ोन को चीन में पिछले साल अगस्त में पेश किया गया है. चीन में यह फ़ोन दो वेरियंट में पेश हुआ है, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम वेरियंट में 64GB की स्टोरेज मौजूद है. उम्मीद है कि भारत में इस फ़ोन की कीमत Rs. 9000 से शुरू होगी और इसके 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 12,000 होने की उम्मीद है.
Pawan Ojha Tech
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद USB टाइप C पोर्ट है क्योंकि यह कंपनी का दूसरा ऐसा स्मार्टफ़ोन है जो इस फीचर के साथ पेश किया गया है, साथ ही इसे मेटल बिल्ड के साथ पेश किया गया है. शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080x1920p की डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा इसमें आपको 2.5D का कर्व्ड ग्लास भी मिल रहा है. डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी 401ppi है. अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में डेका-कोर मीडियाटेक हेलिओ X20 प्रोसेसर और माली MP4 GPU दिया गया है. इसके अलावा इसकी को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
यह स्मार्टफ़ोन कंपनी के MIUI 8 के साथ एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक 13MP का रियर कैमरा PDAF के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन का वजन महज़ 175 ग्राम है और इसमें एक 4100mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »