Qualcomms First 10NM Snap dragon 835 will Be available from Half Yearly of 2017.

Wandi J 10:46 PM
खुशखबरी !                                                 खुशखबरी !                                                            खुशखबरी !




Qualcomm snapdragon 835 :
स्मार्टफोन की दुनिया में एक ऐसा revolution होने जा रहा है जिससे मोबाइल के दुनिया की तकदीर ही बदल जाएगी . हमे अभी अभी जानकारी मिली की चिपसेट बनाने वाली कंपनी Qualcomm एक ऐसा प्रोसेसर बना जा रहा है जो super fast चार्जिंग Quick Charging 4 होगी जिसकी गति १० गुना ज्यादा होगी और मोबाइल फ़ोन को अत्यंत गति से चार्ज भी करेगी . इस snapdragon 835 के आने के बाद मोबाइल जगत में ऐसा क्रांति आयेगा जिसे 2017 के पहली छमाही से स्मार्टफोन में दिया जाएगा| यानी अगले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और क्विक चार्ज 4 आने लगेगा| |


क्या है 10 नैनोमीटर :
10 नैनोमीटर की इस चिप में इतनी शक्ति होगी की यह निर्माता और मोबाइल यूजर के इस्तेमाल करने का अनुभव को पूरी तरीके से बदल देगा | मैं आपको बता दूँ की 10 नैनोमीटर कितना होता है तो आपको जानकर हैरानी जरुर होगी : जानकारी के मुताबिक 10 NM की यह चिप एक बाल से भी 1000 गुना छोटी है , अब आपके दिमाग दोस्तों जरुर प्रश्न उठा होगा की इतने छोटे चिप से आपको क्या फायदा होगा ? तो बता दूँ इसका छोटा होना ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है जिससे मोबाइल के डिज़ाइन से लेकर बैटरी के साइज़ तक में बदलाव होगा या किये जा सकेंगे | इससे मोबाइल कंपनी के पास बड़ी बैटरी और स्लिम डिज़ाइन बनाने का मौका मिलेगा | जिससे यह तो फिक्स है की आपकी बैटरी की समस्या खत्म हो जाएगी | छोटा होने की वजह से यह नहीं की इसकी गति कम होगी, snapdragon 835 प्रोसेसर से बैटरी/पॉवर की कार्यक्षमता और performance दोनों में ही दमदार इजाफा होगा |

सैमसंग के साथ मिलकर किया गया Develop:
Qualcomm के मुताबिक सैमसंग के 10nm FinFET पप्रोसेसर पर बनाया गया है और यह पिछले प्रोसेसर के मुकाबले 27 फीसदी तेज होगा, फ़ोन की कार्यक्षमता में ३० फीसदी का इजाफा देखने को मिलेगा और 40 फीसदी कम बैटरी की खपत होगी |

क्या कहते है Qualcomm के Senior Director :
Qualcomm के प्रोडक्ट management के senior डायरेक्टर एवरेट रोच ने कहा की इस तकनीक के जरिये स्मार्टफोन की बैटरी सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 5 घंटे तक चलाया जा सकता है | आपको जानकारी होनी चाहिए की क्विक चार्जिंग तकनीक स्नैपड्रैगनके अंदर ही होगी, इसलिए ये जाहिर है की अप इसे अलग से खरीद नहीं सकते | इस फीचर के आपको अगले साल तक का इंतज़ार करना होगा, जब कंपनी अपने फ़ोन्स में snapdragon देना शुरू करेगी |

यह होंगे फायदे Snapdragon 835 से :

1. बैटरी ओवरहीट से भी मिल सकता है छुटकारा : कंपनी ने कहा है कि इसे डेवेलप करने में सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखा गया है| क्विक चार्ज 4 में क्वॉल्कॉम ने कई तरह के प्रोटेक्शन दिए हैं जो ओवर चार्जिंग और ओवर हीटींग से स्मार्टफोन को बचाएगा| स्नैपड्रैगन 835 वाले स्मार्टफोन में ओवर हीटींग से बचने के लिए चार लेवल का प्रोटेक्शन दिया गया है और साथ ही तीन लेवल का करेंट वोल्टेज प्रोटेक्शन है| खास बात यह है कि इस प्रोसेसर के जरिए बैटरी की लाइफ और बैकअप भी बढ़ाई जा सकती है| 

2. बैटरी को रखेगा 4 डिग्री तक ठंडा : कंपनी का दावा है कि पिछले प्रोसेसर के मुकाबले Snapdragon 835 वाला स्मार्टफोन 5 डिग्री तक ठंडा रहेगा| इसके अलावा पिछले प्रोसेसर से यह 20 फीसदी तेजी से बैटरी चार्ज करेगा और 30 फीसदी ज्यादा बैटरी कार्यक्षमता भी मिलेगी| 

3. ऐसे बदल जाएगी स्मार्टफोन की दुनिया : इस प्रोसेसर के आने के बाद कम से कम हाई एंड स्मार्टफोन की दुनिया बदलने वाली है| चाहे बात स्पीड की हो या फास्ट चार्जिंग की, यह प्रोसेसर इन सब में सक्षम होगा| इन बदलावों से जहां यूजर्स का मोबाईल अनुभव बेहतर होगा साथ ही बैटरी और परफॉरमेंस से सम्बंधित अभी आने वाली परेशानियों में भी कमी होगी| 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »