Xiaomi Company launching their most beautiful mobile on 4 November in China. That you can not seen in your dream before.

चीन की दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने एमआई ब्रैंड के तहत एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आई है जो सपने जैसा लगता है। आपने शायद पहले ऐसा स्मार्टफोन सिर्फ कॉन्सेप्ट वीडियो ही देखा होगा लेकिन हकीकत में मॉडल नहीं। शाओमी Mi Mix स्पेशल एडिशन नाम से आए इस स्मार्टफोन के फ्रंट सिर्फ डिस्पले स्क्रीन यानी यानी ऊपर से नीचे तक सिर्फ डिस्पले स्क्रीन। इमसें दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह बॉर्डर्स नहीं हैं। इस मोबाइल फोन को फ्रांस के मशहूर डिजाइनर फिलिप स्टार्क के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है।

अभी तक कल्पना ही बिना बॉर्डर की स्क्रीन शाओमी ने बीजिंग में एक इवेंट के दौरान Mi Mix कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है। बिना बेजल वाले स्मार्टफोन की लोग अभी तक कल्पना ही करते थे, लेकिन शाओमी ने इसमें 91.3 फीसदी स्क्रीन टु बॉडी अनुपात वाला फोन लॉन्च करके सबको चौंका दिया है। इस मामले में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस स्मार्टफोन्स इससे काफी पीछे हैं क्योंकि उनमें भी ऐसी डिस्पले स्क्रीन नहीं।

ये फीचर्स भी हैं खासयह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 821 चिपसेट, 4जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसमें दो सिम लगती है। इसमें रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस भी दिया गया है। यह फोन 4,400 एमएएच की बैटरी से लैस है। चीन में यह 4 नवंबर से मिलेगा जहां इसकी कीमत 499 युआन होगी। हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इसे भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »