Lenovo is launching Phab 2 Pro on November 2016.

Wandi J 10:45 AM

लेनोवो मोबाइल बहुत जल्द ही एक नये और शानदार स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है। ऐसा मानना है कि कंपनी एक नवंबर को दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्रो लांच करेगी। अभी कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि यह स्मार्टफोन सितंबर महीने में लांच करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस बार एक नवंबर के लांच के बारे में कंपनी की आधिकारिक साइट से खुलासा हुआ है।

लेनोवो लेनोवो मोबाइल लांच करने जा रहा है ये शानदार स्मार्टफ़ोन

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की पहली झलक जून महीने में आयोजित लेनोवो टेक वर्ल्ड इवेंट में मिली थी। इसे गूगल के साथ साझेदारी में बनाया गया है। लेनोवो फैब 2 प्रो एआर और वीआर सेंसर का इस्तेमाल करके आसपास के इलाकों को भांपेगा। गूगल टैंगो के लिए डिज़ाइन किए गए एप्लिकेशन के जरिए यूज़र वर्चुअल वर्ल्ड से इंटरेक्ट कर पाएंगे।
क्या है इसमें फीचर्स

फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का रियर आरजीबी कैमरा है। इसके अलावा एक डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा है। फैब 2 प्रो में 360 डिग्री का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 4के वीडियो भी। फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो फैब 2 प्रो में 6.4 इंच का क्वाडएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 4 जीबी रैम। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 4050 एमएएच की बैटरी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »