Whatsapp may soon get unsend and edit message options.

Wandi J 9:13 PM
मैसेजिंग सर्विस व्हाट्‍सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने जा रहा है। अगर यह फीचर व्हाट्‍सएप में आता है तो यकीनन बड़ी बात होगी क्योंकि अबतक ऐसा संभव नहीं है कि आप भेज गए मैसेज को एडिट कर सके। लेकिन इस फीचर के शुरू होने के बाद यूजर्स भेजे गए मैसेज (सेंट मैसेज) को एडिट किया जा सकेगा।
Official Logo Of #PawanOjhaTech











मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैसेजिंक एप व्हाट्‍सएप में जल्द ही ये फीचर जुड़ने वाला है जिसकी मदद से यूजर्स अपने भेजे हुए मैसेज को दोबारा से एडिट (सुधार) कर पाएंगे। यानी अगर किसी यूजर से गलत मैसेज चला गया है तो वो उसे आसानी से रि-एडिट कर पाएगा। कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि ये फीचर कब से एक्टिव या शुरू होगा इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्‍सएप के इस फीचर का नाम 'रिवोक' या 'एडिट' हो सकता है। 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »