LG has launched LG v20 In India. Read All specification & Price.

Wandi J 8:32 AM
LG ने सोमवार को भारत में अपने फ्लैगशिप में स्मार्ट फ़ोन वी20 लांच किया है | इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो 54,999 रुपए है और एक्सक्लूसिव के तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in पर मिल रहा है . इसके अलावा यह चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है .



LG वी20 खरीदने वाले ग्राहकों को 18,000 रुपए वाला मुफ्त बी एंड ओ का हेडसेट मिलेगा . अगर इस फ़ोन में एक्सचेंज ऑफर की बात की जाये तो जी हाँ यह एक्सचेंज ऑफर पर भी उपलब्ध है . इस ऑफर में ग्राहक अपने पुराने किसी भी फ़ोन पर 20,000 तक की छुट पा सकते है . कंपनी सभी ग्राहकों को इसके साथ एसएफ कोटेड बेक कवर  भी दे रही है . आपको बता दे की LG वी20 को इस साल सितम्बर महीने में सेन फ्रांसिस्को में लांच किया गया था . और अब भारत में . 


LG वी20 स्मार्टफोन को एएल6013 मेटल के द्वारा बनाया गया है . इस मेटल के बारे में बताये तो आपको जानकर हैरानी होगी की इससे एयरक्राफ्ट, सेलबोल्ट और माउंटेन बाइक बनाया जाता है . LG का दावा है की इस फ़ोन को 4 मीटर से गिरने पर भी कुछ नहीं होगा . इवेंट में इसका ड्राप टेस्ट किय गया था जिसको देखने के लिए आप youtube पर शर्मा जी टेक्निकल के चैनल पर या इन्स्टाग्राम के अकाउंट में जा कर देख सकते है . LG ने इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है . पिछले के हिस्से में 16 मेगापिक्सेल के कैमरा के साथ 135डिग्री वाइड लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी लगा है . फ्रंट कैमरा की बात करे तो 5 मेगा पिक्सल का दिया गया है जो की 54,999 के हिसाब से बहुत कम है . लेकिन फिर भी देखते है की एक्सपर्ट्स इस फ़ोन के बारे में क्या ओपिनियन देते है . फ़ोन में ऑटो शॉट फीचर दिया गया है जो यूजर के मुस्कराहट को सेंस करके अपने आप सेल्फी ले लेगी यह एक अच्छा फीचर है जो अब सभी फोंस में लगभग आने चालू होगये है  .

यह मात्र एक ऐसा फ़ोन है जिसमे एंड्राइड के अपडेट वर्शन V7.0 Nougat का इस्तेमाल किया है . नए इन ऐप सर्च फीचर की मदद से यूजर किसी भी गूगल ऐप में कांटेक्ट, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और फोटो सर्च करने में आसानी होगी .कंपनी ने इस बार एलजी यूएक्स 5.0+ स्किन का इस्तेमाल किया है। इसमें मल्टी-विंडो भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप दो ऐप को एक साथ चला पाएंगे।

एलजी वी20 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। यह टाइटन, सिल्वर और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी वी20 हैंडसेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8996 स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है। स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी का विकल्प मौजूद रहेगा। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3200 एमएएच की बैटरी।


फॉलो करे Facebook

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »