Coolpad Mega 3 & Note 3S will be availeble @ Amazon .

Wandi J 8:54 AM
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो किफायती स्मार्टफोन लांच किए। मेगा 3 और नोट 3एस नाम के ये स्मार्टफोन 7 दिसंबर से एमेजन पर उपलब्ध होंगे। मेगा 3 का मूल्य 6,999 रुपए और नोट 3एस का मुल्य 9,999 रुपए रखा गया है। कूलपैड इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैदय तेजुद्दीन ने बताया कि मध्यम स्तर के खंड में बढ़ती मांग के मद्देनजर हमने दो नए किफायती डिवाइस उतारे हैं। नोट 3एस ने यूरोपियन इमेजिंग एंड साउंस एसोसिएशन का वेस्ट बजट फोन का पुरस्कार जीता है।


मेगा 3 में तीन सिमकार्ड की जगह है जो 4जी और एक माइक्रो एसडी कार्ड का भी समर्थन करते हैं। यह डिवाइस 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा है और 3,050 एमएएच की बैटरी है। यह डिवाइस 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी बैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी और 64 जीबी एक्सपेंडेवल मेमोरीयुक्त है। यह सुनहले, भूरे और सफेद रंगों में उपलब्ध होगा।
वहीं, नोट 3एस में 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट मेमोरी, 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी, 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा, 5 मेगापिक्सल अगला कैमरा है। यह एंड्रायड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »