कॉल ड्राप के मुद्दे पर सरकार सख्त नजर आ रही है। इस सिलसिले में मंगलवार को दूरसंचार कंपनियों के सीईओज के साथ सरकार आज बैठक करेगी।
- बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार कॉल ड्रॉप की स्थिति की समीक्षा करेगी और भविष्य के लिए रूपरेखा तय करेगी। दूरसंचार सचिव जेएस दीपक के मुताबिक इस सिलसिले में एक बैठक पहले भी चुकी है। साथ ही जेएस दीपक का कहना है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के मुताबिक कॉल ड्रॉप की स्थिति में सुधार हुआ है।
- इससे पहले इसी साल दूरसंचार कंपनियों ने कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने के लिए 100 दिन की कार्रवाई योजना सौंपी थी। कार्रवाई योजना के तहत ऑपरेटरों ने 60 हजार बेस स्टेशन स्थापित करने की बात कही थी।