LYF will launch Feature phones with 4G VoLTE support.

Wandi J 12:43 AM

रिलायंस ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढाने के लिए शुरु में 4G VoLTE वाले LYF स्मार्टफोन लाॅन्च किए थे। इन स्मार्टफोन से कंपनी को यह भी फायदा हुआ कि बाजार में जियो 4G सिम पर चलने वाले डिवाइस की संख्या बढ़ गई। अब एक खबर के मुताबिक कंपनी VoLTE सपोर्ट करने वाले फीचर फोन भी लाॅन्च करने जा रही है। देश में अभी भी कई लोग है जों फीचर फोन चलाना पसंद करते हैं, उन्हीं की पसंद को ध्यान में रखने हुए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। यह फोन भी 4G जियो सिम पर चलेगें और इनकी कीमत भी बहुत कम होगी।
कंपनी फीचर फोन के साथ बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करना चाहती है और 150 रुपए में अनलिमिटेड वाॅइस काॅल का प्लान भी इन फीचर फोन के साथ दे सकती है। हो सकता है इससे भी सस्ता प्लान कंपनी लेकर आए, क्योंकि ग्रामीण इलाकों में ग्राहक कंपनी के नेटवर्क के लिए 150 रुपए नहीं दे। गिजबोट के मुताबिक यह फोन वर्ष 2016 के अंत तक या वर्ष 2017 की शुरुआत में बाजार में मिलना शुरु हो जाएंगे। इन फोन में स्प्रेडट्रम 9830 प्रोसेसर होगा।
पूरे देश में जियो ही एक ऐसी कंपनी है जो सभी इलाकों में 4G सर्विस देने का लाइसेंस रखती है। जैसा कि हमने बताया कंपनी 4G VoLTE सपोर्ट करती है और जो स्मार्टफोन VoLTE सपोर्ट नहीं करतें उनसे कंपनी के नेटवर्क पर काॅल नहीं की जा सकती है। उन स्मार्टफोन में कंपनी की सिम से केवल इंटरनेट ही इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी की ओर से अभी तक लाॅन्च किए गए सभी LYF स्मार्टफोन VoLTE सपोर्ट के साथ आए है।
शुरुआत में कंपनी केवल LYF के स्मार्टफोन पर ही जियो प्रीव्यू आॅफर के साथ अनलिमिटेड काॅल और डाटाा आॅफर कर रही थी। उसी समय कंपनी के LYF स्मार्टफोनों की ताबड़-तोड़ बिक्री हो रही थी। कंपनी ने विभिन्न कीमतों में फ्लेम 3, फ्लेम 4, फ्लेम 5 और फ्लेम 6 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। इनकी कीमत मात्र 2,999 रुपए से शुरु होती थी। लेकिन जियो प्रीव्यू आॅफर के बाद कंपनी ने जियो वेलकम आॅफर को लगभग सभी 4G स्मार्टफोन पर उपलब्ध करवा दिय़ा। जिसके बाद से LYF स्मार्टफोन की बिक्री में जरुर गिरावट दर्ज की गई है।
अब कंपनी फीचर फोन मार्केट में भी उतरना चाह रही है। कंपनी के फीचर फोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बारे में अधिकारिक पूष्टि भी नहीं की है। इसके साथ ही यह भी निश्चित नहीं है कि कंपनी इन फोन को LYF ब्रांड के तहत ही बाजार में उतारेगी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »