Wandi J 6:23 AM

How to Cool down Your Phones ?


Here is the Best Opinion. 

आजकल स्मार्टफ़ोन की बैटरी के गर्म होने और और फिर आग लगने की खबरें आ रही हैं. अगर स्मार्टफ़ोन का तापमान बहुत बढ़ जाता है तो ऐसा हो सकता है. इसलिए उस पर ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.
अगर बहुत ज़्यादा ग्राफ़िक वाले गेम और एक साथ कई ऐप चलाएंगे तो स्मार्टफोन गर्म हो जाता है.
ऐसी स्थिति में उसके प्रोसेसर को बहुत ज़्यादा काम करना पड़ता है. इससे उसका तापमान बढ़ जाता है जिसे स्मार्टफोन के अंदर लगा कूलिंग सिस्टम तुरंत ठंडा नहीं कर पाता है.
प्रोसेसर की परेशानी के कारण भी ये दिक्क़त हो सकती है. वन प्लस टू में ऐसी परेशानी हुई थी. क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर में भी कुछ परेशानी हुई थी.
कभी कभी बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल कर रहे ऐप के कारण स्मार्टफोन का तापमान कम होने में भी समय लग सकता है.
स्मार्टफ़ोन के गर्म हो जाने से उसके काम करने की क्षमता घट जाती है. उसके बाद वो धीरे काम करने लगता है और कभी कभी बैटरी भी गर्म होने लगती है जिसके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर स्मार्टफोन के तापमान पर नज़र रखने के लिए ढेर सारे ऐप हैं - स्मार्ट थर्मामीटर डिवाइस थर्मामीटर या फिर सीपीयू टेम्परेचर जैसे ऐप काम आते हैं.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »