Prevent the Virus to Enter your Phones. Here is the Way to Protect your Phone By Virus

Wandi J 11:36 PM
स्मार्ट फोन की बात करे तो हैकर की नजर हमेशा आपके मोबाइल या स्मार्ट फ़ोन पर होती है | क्यूँ की आप हमेशा अधिकतर अपने डाटा को अपने फ़ोन में ही स्टोर करते हैं, जिससे आपको धुन्धने में आसानी और जल्दी मिल जाती है यही वजह है की हैकर smartphones को ज्यादा टारगेट करते है |
ट्रोज़न वायरस खतरनाक वायरस होता है | जिसे हैकर स्मार्टफोन की सम्पूर्ण जानकारी अपने ओर प्रशारित करता है | ट्रोज़न वायरस स्मार्ट फ़ोन के एक कोने में बैठा होता है जो हैकर हो जानकारी भेजते रहता है 
ट्रोज़न वायरस को इस तरीके से डिज़ाइन किया जाता है की वो स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट, कंप्यूटर या अन्य किसी भी सिस्टम की सभी जानकारी को उस सिस्टम तक पहुचता है जिससे उसे बनाया हो |
अपलोगो ने नोटिस किया होगा की पोर्न वेबसाइट पर ऐसे ट्रोज़न डिवाइस पर आजाते है जो एप्प की तरह होते है | इनसे बचने की कुछ आसान तरीके है जिन पर लोगो  को ध्यान देना चाहिए |
आप अपने स्मार्टफोन में जो भी एप्प डाउनलोड कर रहे है वो किसी TRUSTED DEVELOPER के ही हो | अब trusted developers की जानकारी आपको खुद ही निकालनी होगी जैसे आप सबसे पहले तो उस developers के बारे में गूगल.कॉम पर सर्च कर ले की उस डेवलपर के द्वारा और कितने एप्प develop किये गए है | दूसरी चीज ये की आपको कस्टमर्स के रिव्यु से ही उस एप्प के बारे में पता चल जाता है | लेकिन ये जरुरी नहीं की 4-5 सितारा वाली रेटिंग देख कर एप्प को डाउनलोड करले ये वो रेटिंग है जो कंपनी कस्टमर को पैसे दे के भी कराती है | ध्यान देने वाली बात ये है की आप को उस एप्प में क्या जरुरत है उसके अकार्डिंग अगर रेटिंग मिलती है तो बहुत अच्छा होगा | अपने एप्प रेटिंग में एक चीज नोटिस किया होगा की जिस एप्प में कस्टमर की रिव्यु ख़राब कहा हो तो कंपनी ने उस बारे में क्या जवाब दिया है उससे भी कंपनी के बारे में पता चल जाता है |
कोई भी एप्लीकेशन के परमिशन से ही उस एप्प के बारे में पता चलता है, जैसे अपने म्यूजिक या equalizer का एप्प डाउनलोड किया है तो उसे आपके कांटेक्ट या फोटो देखने की परमिशन की तो जरुरत नहीं होगी न |
उसी तरह calculator वाले एप्प को नेटवर्क या तश्वीरे देखने की परमिशन की जरुरत नहीं होगी, ऐसे परमिशन से ही आपको सावधान हो जाना चाहिए |
एक्सपर्ट का मानना है की एप्पल और प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य स्टोर से एप्प डाउनलोड नहीं करना चाहिए | ऐसे डाउनलोड से दुसरे या ट्रोज़न वायरस आपके स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट में आ जाते है \
लेकिन साथ ही एक बात और की आप अगर कोई सिक्यूरिटी एप्लीकेशन इस्तेमाल करते है तो इसके chances कम होजाते है | 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »